CG Mahtari Vandan Yojana e KYC 2025 छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के सभी हितग्राहियों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र हितग्राहियों को ही प्राप्त हो।
छ.ग. शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी कराये जाने के निर्देश दिये गये है। योजनांतर्गत प्रदेश में अद्यतन स्थिति में कुल 69,26,466 पात्र हितग्राही है।

CG Mahtari Vandan Yojana e KYC 2025
राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा ई-केवायसी कराये गये ऐसे हितग्राही जो महतारी वंदन योजना के कामन हितग्राही है को महतारी वंदन योजना अंतर्गत ई-केवायसी हुए मानते हुए शेष लगभग 4.25 लाख हितग्राहियों का ई-केवायसी कराया जाना है जो कि प्रदेश के समस्त 33 जिलों के ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों के हितग्राही है।
E-KYC का कार्य 22,000 से अधिक CSCऔर 4564 ग्राम पंचायतों में संचालित अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। जिन हितग्राहियों का e-KYC निर्धारित समय में नहीं हो पाया है, उनके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।
CG Mahtari Vandan Yojana e KYC 2025
- बायोमेट्रिक आधारित ई-केवायसी कराये जाने हेतु बायोमेट्रिक डिवाईस से होगा ।
- बिना e-KYC कराए किसी भी हितग्राही को योजना का भुगतान नहीं मिलेगा।
- CSC राज्य प्रमुख को सभी पात्र हितग्राहियों की सूची और आधार डेटा उपलब्ध कराया जा चुका है।
आवश्यक दस्तावेज़
- Aadhaar Card (आधार आधारित बायोमेट्रिक के लिए)
- Registered Mobile Number (OTP Verification हेतु)
- Ration Card / PDS Data (Cross Verification हेतु)
- योजना संबंधी पहचान पत्र (यदि लागू हो)
E-kyc ऑनलाइन प्रोसेस
- हितग्राही अपने नजदीकी CSC केंद्र / अटल सेवा केंद्र पर जाएं।
- आधार कार्ड के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं।
- सफल सत्यापन के बाद हितग्राही का नाम पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा।
- यदि कोई हितग्राही समय सीमा में e-KYC नहीं करा पाया, तो उसे 23 से 26 सितंबर 2025 तक अपने बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाना होगा।
- सभी विवरण सत्यापित होने पर पोर्टल पर नाम Login List से हटाकर स्वचालित रूप से अपडेट किया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक
Links | Direct Access |
---|---|
Official Website (महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ जॉब अलर्ट | Click Here |
CSC e-Governance Portal | Click Here |
PDS छत्तीसगढ़ Portal | Click Here |
महतारी वंदन योजना ऑनलाइन Ekyc लिंक | Online |
ऑफिसियल सूचना पत्र |
Leave a Reply