Job News Update

We Are Provide Latest Job News

Sarguja University Admission Form Apply Now 2025 |Sant Gahira Guru Vishwavidyalaya,sarguja(C.G.)

Sarguja University Admission Form Apply Now 2025 संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 “नई शिक्षा नीति 2020” के अन्तर्गत विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP) / स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रथम सेमेस्टर प्रवेश के लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sggcg.in पर जारी कर दी गई है,

नियमित प्रवेश लेने हेतु इक्छुक विद्यार्थियो से ऑनलाइन माध्यम से 16-06-2025 से एडमिशन फॉर्म भर सकते है । एडमिशन फॉर्म एक से अधिक चरण में भरे जायेंगे। एडमिशन से सम्बंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन विद्यार्थी कर सकते है। Sant Gahira Guru Vishwavidyalaya,sarguja(C.G.)

ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन शुल्कनिःशुल्क
विश्वविद्यालय का नामसंत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.)
कोर्स का प्रकारनियमित
कोर्स का नामस्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP) / स्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों
आवेदन माध्यमऑनलाइन
पाठ्यक्रम की परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर
Online Admission Form 2025-26 लिंकLink
आधिकारिक वेबसाइटwww.sggcg.in
प्रवेश अधिसूचना PDFPDF Link
हेल्पलाइन नंबर 07774-222790, 07774-222791
 help.sggcg.com

संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर (छ.ग.) से सम्बद्ध महाविद्यालय में सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश आवेदन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sggcg.in द्वारा स्वीकार किये जाते है जिसके लिए तिथि निर्धारित की जाती है उक्त तिथि में आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जाते है तत्पश्चात महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है ।

एडमिशन हेतु तिथि निम्नानुसार है:-

प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 16-06-2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 30-06-2025
प्रथम चरण की प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि02-07-2025
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 02-07-2025 से 08-07-2025 तक 
प्रथम चरण की द्वितीय मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि09.07.205
द्वितीय मेरिट सूची अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 15.07.2025
प्रथम चरण की तृतीय मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि16.07.2025
तृतीय मेरिट सूची अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 22.07.2025
प्रथम चरण की चतुर्थ मेरिट सूची जारी किये जाने की तिथि23.07.2025
चतुर्थ मेरिट सूची अनुसार प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि30.07.2025
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 03.07.2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 08-07-2025
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 10.07.2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 15.07.2025
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु)
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 17.07.2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 22.07.2025
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु)
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 
प्रवेश आवेदन प्रारम्भ तिथि 01-08-2025
प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 14-08-2025
मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि (शेष रिक्त सीटों हेतु)
महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 

उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सीट रिक्त होने की स्थिति में महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश (ओपन एडमिशन) हेतु समय दिया जायेगा। (जिसके लिए आवेदन विश्वविद्यालय पोर्टल से ही भरे जाएंगे।)

सेमेस्टर प्रणाली द्वारा (नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत )

  • बी.कॉम
  • बी.बी.ए.
  • बी.एस.सी.
  • बी.एस.सी. गृह विज्ञान
  • बी.सी.ए.
  • बी.ए.
  • डी.सी.ए.
  • M.A.
  • M.SC
  • M.COM
  • PGDCA
  • B.Lib.
  • LLB
  • फोटो 
  • हस्ताक्षर
  • 10th, 12th रिजल्ट
  • ABC ID 
  • आधार कार्ड,
  • मो नंबर(otp के लिए मोबाइल अनिवार्य है)
  • ई मेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र  
  • छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु प्रति ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन शुल्क (त्रुटि सुधार शुल्क सहित) राशि रू. 100/- (एक सौ रूपये) निर्धारित है।
  • ऑनलाईन शुल्क भुगतान हेतु बैंक द्वारा लिए जाने वाले अन्य चार्जेस का भुगतान आवेदक को पृथक से करना होगा।

इन्हें भी जरुर पढ़े ….

 छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 (ABA25) ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: C. G. Abkari Aarakshak Bharti 2025, New Online Form Start.

  • एडमिशन फॉर्म पूर्णतः ऑनलाइन व निः शुल्क है ।
  • सभी छात्र/ छात्राओं को ABC ( अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट) आई.डी. बनाना अनिवार्य है ।
  • ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बनाने के बाद ही विद्यार्थी प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे। (Link:- www.abc.gov.in)
  • ऐसे नियमित विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में ABC (Academic Bank of Credit) आई.डी. बना ली है, उन्हें पुनः ABC ID बनाने की आवश्यकता नहीं है।
  • इक्छुक छात्र/छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबबसाईट पर जाकर Online Admission Form 2025-26 पर Click कर ऑनलाईन प्रवेश आवेदन फार्म भर सकेंगे।
  • छात्र/छात्राएं जिस्ट्रेशन करेंगे तत्पश्चात यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड प्राप्त कर प्रवेश आवेदन फार्म भरेंगे।
  • मेरिट सूची जारी होने के पश्चात सूची में नाम आने पर संबंधित विद्यार्थी को उक्त महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
  • प्रथम मेरिट लिस्ट में प्रवेश से वंचित इक्छुक छात्र/छात्राएं मेरिट के आधार पर द्वितीय सूची में शामिल किया जायेगा।
  • यदि ऑनलाईन Admission Online Form भरते समय किसी प्रकार की समस्या हेतु छात्र/छात्राएं विश्ववि‌द्यालय के हेल्पलाईन नं. 07774-222790, 07774-222791 पर फोन के माध्यम से अथवा  help.sggcg@gmail.com पर ई-मेल भेजकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Related Queries…………….

Sarguja university admission form 2025 last date,
Sarguja university admission form 2025 date,
Sarguja University Admit Card 2025,
Sarguja University official website,
sggcg.in login,
Sarguja University Time Table 2025,
www.sggcg.in login admit card,
sggcg.in result,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *