बिलासपुर जिले के ग्राम लोफंदी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं देशभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण से हुई, जिसे विद्यालय के प्रधानाचार्य देवकुमार पटेल द्वारा संपन्न कराया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और ग्रामवासियों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और भारतीय संविधान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य देवकुमार पटेल ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सचिव मनहरण पटेल, पूर्व सरपंच रामाधार सुनहले, सूर्या पटेल, मुकेश पटेल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
अन्य खबर पढ़े
Lofandi NewsSaraswati Shishu Mandir Lofandi
Lofandi Republic Day Celebration77th Republic Day LofandiBilaspur Village NewsBilaspur Education NewsSchool Republic Day CelebrationChhattisgarh School NewsRepublic Day Celebration in SchoolSaraswati Shishu Mandir NewsGram Lofandi NewsLocal News BilaspurChhattisgarh Republic DayDeshbhakti Program School










Leave a Reply