छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 (ABA25) ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: C. G. Abkari Aarakshak Bharti 2025, New Online Form Start.

पदनाम: आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) – आबकारी आरक्षक
Chhattisgarh Excise Subordinate Third Class (Executive) – Excise Constable

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आबकारी विभाग से मिले प्रस्तावों के आधार पर आबकारी आरक्षक पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है।

यह भर्ती छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर द्वारा मांगे गए रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

 अब ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीखें तय कर दी गई हैं और इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए विवरण के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

C. G. Abkari Aarakshak Bharti 2025 पदों का विवरण (Vacancy Details):

 छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 (ABA25) ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: C. G. Abkari Aarakshak Bharti 2025 Online Form Start.

आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 मुख्य बिन्दु (Quick Highlights):

विवरणजानकारी
पद नामआबकारी आरक्षक (Excise Constable)
विभागछत्तीसगढ़ आबकारी विभाग
कुल पद200
योग्यता12 वीं पास
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 04-06-2025
आवेदन की अंतिम तिथि27-06-2025 (शाम 5 बजे तक)
त्रुटि सुधार 28-06-2025 से 30-06-2025 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन शुल्कसामान्य: ₹350, OBC: ₹250, SC/ST: ₹200
विभागीय विज्ञप्तिClick Here
विभागीय विज्ञापनClick Here
परीक्षा निर्देशClick Here
विभागीय वेबसाइट Click Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
आबकारी सिलेबस Click Here
WhatsApp ग्रुप लिंकClick Here

योग्यता मापदंड (Eligibility Criteria):

1. शैक्षणिक योग्यता  
12 वीं पास ( किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से )

2. आयु सीमा  
न्यूनतम: 18 वर्ष (01 जनवरी 2025 तक)
अधिकतम: 30 वर्ष (स्थानीय निवासियों के लिए 35 वर्ष)।
आयु छूट: SC/ST/OBC को 5 वर्ष, महिलाओं को 10 वर्ष, भूतपूर्व सैनिकों को अतिरिक्त छूट।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply?)  
1. ऑफिशियल वेबसाइट CG Vyapam Portal पर जाएँ।
2. रेजिस्ट्रैशन करे या लॉगिन करे ।
3. “Apply Online” पर क्लिक करें।
4. फॉर्म भरें।
5. शुल्क जमा करें (डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग)।
6. प्रिंटआउट  PDF सुरक्षित रखें।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)  
प्रश्न पत्र: 100 अंकों का (100 MCQs)।
अवधि: 2 घंटे।
ऋणात्मक अंकन: गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटौती
समस्त प्रश्न हायर सेकन्डेरी (10+2) स्तर के पूछे जाएंगे।

सिलेबस   
सामान्य अध्ययन | 33 |
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | 33 |
गणित, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, तर्कशक्ति, अंग्रेजी | 34 |

तैयारी टिप्स (Preparation Tips)  
– CG Vyapam के पुराने पेपर्स हल करें।
छत्तीसगढ़ GK पर फोकस करें (इतिहास, अर्थव्यवस्था)।
मॉक टेस्ट दें और टाइम मैनेजमेंट प्रैक्टिस करें।

अपने साथियों तक ये ज़रूरी जानकारी ज़रूर पहुँचाएं। अगर आपने 12वीं पास कर ली है, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें—आबकारी आरक्षक के लिए आवेदन ज़रूर करें।

आपको ये पोस्ट  छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 (ABA25). कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरुर बताएं ।

Leave a Comment