ग्राम लोफंदी में हरदिहा मरार पटेल समाज के तत्वावधान में माँ शाकम्भरी महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन अपने सातवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, जिसे लेकर गाँव के साथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

यह तीन दिवसीय माँ शाकम्भरी महोत्सव
दिनांक 04 जनवरी 2026 (रविवार) से 07 जनवरी 2026 (बुधवार) तक आयोजित होगा।
महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे।
महोत्सव अंतर्गत माँ शाकम्भरी की विशेष पूजा-अर्चना कलश शोभायात्रा , भजन-कीर्तन, आरती, धार्मिक अनुष्ठान तथा प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलेगी।
आयोजन समिति एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माँ शाकम्भरी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा महोत्सव को सफल बनाएं।

यह महोत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक है। यह जानकारी समाज के युवा अध्यक्ष सूर्या पटेल के द्वारा मिला …








Leave a Reply